ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढ़ी लगातार बारिश से कई घरों में घुसा पानी

सीतामढ़ी लगातार बारिश से कई घरों में घुसा पानी

जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...

जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...
1/ 4जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...
जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...
2/ 4जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...
जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...
3/ 4जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...
जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...
4/ 4जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया...
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 22 Jul 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में विगत तीन दिनों से हो रही आफत की बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है।

मंगलवार को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। शहर के रिहायशी इलाके के दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया है। राजोपट्टी स्थित आईवी में काफी जलजमाव हो गया है। सदर अस्पताल व अस्पताल रोड में जलजमाव होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। वहीं, कई दुकानों व घरों में पानी घुस गया है। जिला सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 42.5 मिली मीटर औसत वर्षापात दर्ज की गई। डुमरा में सबसे अधिक 65.5 एमएम बारिश हुई। पुपरी में रून्नीसैदपुर, परसौनी व बाजपट्टी में 52 एमएम व पुपरी में 42 एमएम बारिश हुई। शहर के अलावा पुपरी व बेलसंड अनुमंडल के निचले इलाके के सैकड़ों परिवार के घर में पानी घुस गया है। औद्योगिक क्षेत्र सहित कई निचले इलाके के सैकड़ों घर पानी से घिर गए है। लोगों को दैनिक उपयोग के सामान लाने के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं। इधर नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर से पानी निकासी के लिए बना मुख्य नाला का स्लुइस गेट बंद कर दिया गया है। जिससे कई मुहल्लों से बारिश का पानी नहीं निकल रहा है। इस कारण शहर वासियों की परेशानी और बढ़ गई है।

जिला निबंधन कार्यायल सहित कई सरकारी कार्यालयों में बारिश का पानी घुसा है।

इलाके में घुसा पानी जनजीवन अस्त व्यस्त

परसौनी। मूसलाधार बारिश से गली मुहल्ले से लेकर सड़को तक जलजमाव हो गया है। लोगों को घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है। परसौनी मैलवार पंचायत के वार्ड नौ में मो. शौकत व वार्ड सात में अखिलेश साह का कच्चा घर धरासायी हो गया। जिसे मुखिया सुनील कुमार ने निजी कोष से प्लास्टिक मुहैया कराया है। परसौनी खिरोधर पंचायत कगे रमणी गांव में बारिश से गणेशी राम, कैलाश सहनी, बजरंगी सहनी व रामशंकर सिंह का घर गिर गया। वहीं, कठौर पंचायत के वार्ड छह में हरिश्चन्द्र पासवान का कच्चा मकान धरासायी होकर गिर पड़ा है।

पीड़ित परिवार को अबतक कोई सरकारी सहायता नही मिल सकी है। सीओ एजाजुद्दीन अहमद ने कहा आपदा विभाग से अंचल कार्यालय को प्लास्टिक का त्रिपाल मुहैया कराया गया है।

अपने ही घर में बंद हो गए हैं लोग

सीतामढ़ी। लगातार बारिश के कारण सड़क पर दो से तीन फट पानी लग गया है। जिससे अपने घरों में बंद हो गए है। बहुत जरूरी काम होने पर ही पानी हेलकर जा रहे है। लोगों को साग-सब्जी व दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदकर लाने में काफी परेशानी हो रही है। दूध वाले भी मुहल्ला में जाना बंद कर दिए है। हालांकि मूसलाधार बारिश के बाद शहर से जल निकासी के लिए नगर परिषद पहल कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें