Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीShow-cause notice to Piprahi 39 s PO for negligence in work

कार्य में लापरवाही को लेकर पिपराही के पीओ को शो-कॉज

शिवहर। जिले में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 1 Aug 2024 07:00 PM
share Share

शिवहर। जिले में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मनरेगा से संबंधित योजना में शिथिलता बरतने को लेकर पिपराही के मनरेगा के पीओ को शो- काॅज करने का निर्देश डीएम ने दिया। बैठक में मनरेगा, पीएम आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पिपराही प्रखंड में मनरेगा के तहत कुल 2 लाख,90 हजार 624 रुपए व्यय कर एक 1 लाख 51 हजार 700 मानव दिवस का ही सृजन किया गया। जो कुल व्यय राशि का 52.22 फीसदी है। जिस पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए पिपराही प्रखंड के पीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। इसके अलावा पीएम आवास योजना के समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंडों में आगामी रविवार तक 25 आवासों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के समीक्षा के क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि स्वच्छता शुल्क संग्रह कम से कम 40 हजार रुपए प्रति माह किया जाएं। बैठक में डीडीसी अतुल कुमार वर्मा के अलावा डीआरडीए के निदेशक एवं इन विभागों से जुड़े जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें