गुदरी बाजार के किराया बढ़ोतरी पर दुकानदारों का फूटा आक्रोश
सीतामढ़ी में गुदरी बाजार के दुकानदारों ने नगर निगम द्वारा किराए में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना दिया, जिससे बाजार ठप हो गया। उपमेयर ने इसे अमानवीय...
सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। नगर निगम के द्वारा गुदरी बजार के किराया में अप्रत्याशित वृद्धि किए जाने के विरोध में दुकानदारों का आक्रोश फूट गया। शनिवार को गुदरी बाजार दुकानदार संघ के बैनर तले सुबह-सुबह ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर बाजार में धरना पर बैठ गए। दुकानदारों के विरोध-प्रदर्शन के कारण गुदरी बाजार का दोपहर तक बाजार ठप रहा। जिससे बाजार आने वाले ग्राहक से लेकर व्यवसायियों को भी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। धरना पर बैठे दुकानदार बैठक कर नगर निगम के निर्णय के विरुद्ध आंदोलन की योजना बनायी। गुदरी बाजार के दुकानदारों के समर्थन में खुदरा व्यवसायी संघ, व्यवसायी संघ समेत कई संगठन व जनप्रतिनिधि समर्थन पर उतर गए। जहां बाजार ने दुकानदारों ने निगम की जबरदस्ती से लेकर ठिकेदान की मनमानी के बारे जानकारी दिया। दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम के द्वारा बीते दो वर्षों से जो वर्ताव किया जा रहा है ऐसा कभी नहीं किया गया था। किराया सीधे तीन गुणा से अधिक बढ़ाना अमानवीय: बैठक में सभी दुकानदारों ने एक सुर में कहा दुकान का भाड़ा सीधे तीन गुणा से अधिक बढ़ाकर बाजार के 86 से अधिक दुकानदारों पर मनमानी ढ़ंग से किराया का बकाया गिरा कर नोटिस भेजा जा रहा है। निगम के कर्मी आकर दुकान सील कराने की धमकी दे रहे हैं। दुकानदार कहते है पूर्व के बोर्ड की बैठक में स्पष्ट निर्णय लिया गया था कि बाजार केदुकानों की भाड़ा में दस प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।
बैठक में किया गया विरोध
दुकानदारों के समर्थन में आए निगम के उपमेयर आशुतोष कुमार एवं स्थानीय पार्षद अमृतेश कुमार ने कहा कि गत बोर्ड की बैठक में भी गुदरी बाजार के किराया में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर प्रस्ताव लाकर आवाज उठााया गया। लेकिन समर्थन नहीं मिलने के कारण अगले बोर्ड की बैठक में चर्चा करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि गुदरी बाजार का भाड़ा सीधे तीन गुना करना अमानवीय के साथ नियम के विरुद्ध है। इसके लिए पुन: बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर इसे कम कराने का प्रयास किया जाएगा। उपमेयर ने कहा कि गुदरी बाजार एक संस्कृति एवं पूर्वजों का धरोहर है जिसे सबों को मिलकर सहेज कर रखने की जरुरत है। मौके पर जर्नादन भरतीया, महेश कुमार, संतोष कुमार, सतीश कुमार, सुशील कुमार,रंजीत कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद समेत दर्जनों बाजार के दुकानदार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।