रीगा थाना क्षेत्र के भोरहा चौक पर अंशु ज्वेलर्स नामक दुकान से शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला काटकर तकरीबन ढाई लाख रुपए की संपत्ति गायब कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अन्हारी पंचायत अंतर्गत भोरहा बाजार पर अंशु ज्वेलर्स और बर्तन भंडार नामक प्रतिष्ठान का शटर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर रखे सोना चांदी के आभूषण के अलावा कीमती बर्तन समेत अन्य तकरीबन ढाई लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। दुकानदार सीतामढ़ी जानकी स्थान वार्ड नंबर 8 निवासी राजन शाह प्रतिदिन की तरह शनिवार की देर संध्या अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह आसपास के लोगों ने दुकान में चोरी होने की सूचना फोन पर दी। सूचना पर पहुंचे श्री राजन साह ने दुकान का ताला टूटा देख घटना की सूचना रीगा पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित दुकानदार राजन साह के द्वारा थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करायी है।
अगली स्टोरी