Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीProtest March and Memorial Held in Sheohar for Murdered Kolkata Medical College Trainee Doctor

कोलकाता कांड के विरोध में नगर में निकाली प्रतिकार मार्च

शिवहर नगर में कोलकाता के मेडिकल कॉलेज कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में प्रतिकार मार्च और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। नगर परिषद के सभापति के नेतृत्व में लोगों ने दोषियों को फांसी देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 21 Aug 2024 06:43 PM
share Share

शिवहर। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य घटना एवं हत्या के विरोध में बुधवार को शिवहर नगर में प्रतिकार मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिवहर नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न वर्ग के लोगों ने शिवहर नगर के बिषहर स्थान से लेकर जिरोमाइल चौक तक प्रतिकार मार्च निकालकर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक को इंसाफ एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रतिकार मार्च नगर के मुख्य मार्ग होते हुए जीरो माइल चौक तक गया। मार्च में शामिल लोग दोषियों को फांसी देने एवं इस तरह की घटना पर रोक के लिए कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे थे। नगर के जीरोमाईल चौक पर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उसे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर नगर परिषद की सभापति ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने की जरूरत है। लोगों को भी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आगे आने की जरूरत है। विरोध मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें