Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsShivhar-Muzaffarpur Road to be Upgraded to Four-Lane for Better Connectivity

शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क बनेगी फोरलेन

शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क को फोरलेन में बदलने का निर्णय लिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस सड़क के चौड़ीकरण के निर्देश दिए हैं, जिससे यात्रा का समय कम होगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। वर्तमान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 27 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on
शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क बनेगी फोरलेन

शिवहर। जिले की लाइफ लाइन शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क फोरलेन में तब्दील होगी। आवागमन सुविधाओं के विस्तार को लेकर शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ को शिवहर से मुजफ्फरपुर के मीनापुर होते हुए कांटी तक चौड़ीकरण करने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने इस सड़क का शीघ्र चौड़ीकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि चौड़ीकरण होने से शिवहर से मुजफ्फरपुर जाने में सुविधा होगी। आवागमन सुविधाओं का विस्तार होगा तथा क्षेत्र का आर्थिक विकास भी तेजी से हो सकेगा। सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान जिले के कुशहर जाकर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सड़क की कुल लंबाई 20.43 किलोमीटर है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है। चौड़ीकरण कर फोरलेन सड़क के रूप में 14 मीटर चौड़ी सड़क बनायी जाएगी। वर्तमान में इस सड़क से पटना मुख्यालय जाने में चार से पांच घंटे का समय लगता है। चौड़ीकरण होने के बाद पटना जाने में 3 घंटे का समय लगेगा। इस सड़क के बन जाने से शिवहर के अलावा पूर्वी चंपारण के ढाका, सीतामढ़ी व बैरगनिया जाने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि सीएम ने शिवहर-मुजफ्फरपुर सड़क का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाए जाने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में आवश्यक कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी। मालूम हो कि शिवहर मुजफ्फरपुर फोरलेन सड़क मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर होते हुए गंडक नदी के रघई घाट होते हुए कांटी में मोतिहारी-मुजफ्फरपुर पटना फोरलेन सड़क में मिल जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को सुविधा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें