मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर 28 नवंबर तक दावा-आपति दाखिल करें
शिवहर में, डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 29 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है।...
शिवहर। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर शुक्रवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन सभी प्रमुख स्थलों पर कर दिया गया है। 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रकाशित मतदाता सूची में सुधार के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दवा एवं आपत्ति लिया जाएगा। 24 दिसंबर तक प्राप्त दावा-आपत्ति का निष्पादन किया जाना है। वही 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। बैठक में यह भी बताया गया कि दो एवं तीन नवंबर तथा 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान के तहत मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केद्रों पर बीएलओ पंजी तथा पर्याप्त संख्या में दावा एवं आपत्ति तथा नए नाम जोड़ने से संबंधित प्रपत्र लेकर उपस्थित रहेंगे। बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची का प्रकाशित किए गए प्रारूप में शिवहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 18 हजार 827 है। जिसमें पुरुष की संख्या 1 लाख 67 हजार 251 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 566 है। वही तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 10 है। मतदाता सूची में 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 2824 है। जबकि 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 2703 है। जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4509 है। मतदाताओं का लिंगानुपात 906 है। सेवा मतदाताओं की संख्या 198 है। मतदाताओं का जनसंख्या अनुपात 0.60 है। बैठक में यह भी बताया गया की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 नवंबर तक दावा आपत्ति से संबंधित कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें प्रपत्र 6 के तहत 8, प्रपत्र 7 के तहत एक एवं प्रपत्र 8 के तहत 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैठक में डीएम के अलावा उप निर्वाचन अधिकारी, अवर निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि गण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।