जिले में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं रह गईं अधूरी
शिवहर जिले में 2024 में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हो सका है। शिवहर-सीतामढ़ी रेल लाइन, शिवहर-मोतिहारी सड़क, तीन नए बिजली उपकेंद्र और डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय का भवन निर्माण लंबित है।...
शिवहर। साल 2024 अब समाप्त होने वाला है। लेकिन इस साल भी जिले के लिए स्वीकृत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हो सका। स्वीकृति मिलने के 15 वर्षों से अधिक समय से लंबित पड़े शिवहर-सीतामढ़ी रेल लाइन परियोजना का कार्य वर्ष 2024 में भी शुरू नहीं हो सका। इस परियोजना को शुरू करने के लिए बीते वर्ष 2023 में ही 566 करोड़ की राशि रेल मंत्रालय द्वारा आवंटित की गई। साथ ही शिवहर से सीतामढ़ी तक 28 किलोमीटर नया रेल लाइन परियोजना को शुरू करने के लिए नए सिरे से प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा नहीं हो सका। अभी तक जमीन अधिग्रहण का कार्य लंबित पडा है। जिस कारण इस वर्ष रेल परियोजना के लिए निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। मालूम हो कि शिवहर जिले को रेल लाइन से जोड़ने के लिए वर्ष 2007 में सीतामढ़ी- बापूधाम मोतिहारी भाया शिवहर रेल लाइन का शिलान्यास शिवहर में किया गया था। उस समय इस रेल लाईन का निर्माण 204 करोड़ की लागत से कराये जाने को मंजूरी दी गयी थी।
शिवहर-मोतिहारी सड़क निर्माण रह गया अधूरा : इसी तरह शिवहर-मोतिहारी भाया बेलवा घाट सड़क का निर्माण भी वर्ष 2024 में पूरा नहीं हो सका। जमीन अधिग्रहण के अभाव में इस सड़क का निर्माण भी आधा अधूरा रह गया। शिवहर मोतिहारी भाया बेलवा सड़क में 3 किलोमीटर मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण होना है। 3 किलोमीटर में सड़क नहीं रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। पूर्वी चंपारण की ओर से निर्माण कार्य शुरू है। लेकिन शिवहर जिला क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण नहीं होने से अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
तीन नए बिजली उपकेंद्र का नहीं हो सका निर्माण
शिवहर। जिले में बिजली व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए तीन नए बिजली उपकेंद्र के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद भी वर्ष 2024 में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। सरकार द्वारा जिले में बिजली व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्णिया प्रखंड के अलावा शिवहर नगर के रसीदपुर एवं तरियानी प्रखंड में नया बिजली उपकेंद्र स्थापित करने की स्वीकृति बीते वर्ष ही प्रदान की गई। लेकिन जमीन के अभाव में यह परियोजना भी लंबित पड़ा है। कई वर्षों से जमीन की खोज हो रही है लेकिन जमीन नहीं मिल रहा है। वर्ष 2024 में भी जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण शुरू नहीं हो सका।
डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय को नहीं मिला भवन: डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय को वर्ष 2024 में भी अपना भवन नहीं मिल सका। स्थायी भवन के अभाव में प्रखंड कार्यालय स्थापना के 30 वर्षों से अधिक बीत जाने के बाद भी सामुदायिक भवन में चल रहा है। भवन निर्माण के लिए कई वर्ष पूर्व जमीन उपलब्ध हो गया। राशि भी उपलब्ध कराया गया। लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।