ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी20 पदों के विरुद्ध मात्र दस अभ्यर्थियों का चयन

20 पदों के विरुद्ध मात्र दस अभ्यर्थियों का चयन

जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर नानपुर प्रखंड नियोजन इकाई के स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों के तीसरे चक्र की काउंसिलिंग...

20 पदों के विरुद्ध मात्र दस अभ्यर्थियों का चयन
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 25 Jan 2022 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर नानपुर प्रखंड नियोजन इकाई के स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों के तीसरे चक्र की काउंसिलिंग हुई। नानपुर प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा गणित, विज्ञान व सभी भाषा विषयों के कुल 20 पदों के लिए आयोजित काउंसिलिंग में मात्र 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों को मूल प्रमाणपत्रों से मिलान किया गया। इसके बाद मूल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व टीईटी प्रमाण पत्र जमा कराया गया। जबकि संबंधित कोटि में कोई अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 10 पद खाली रह गये इसकी जानकारी देते हुए डीईओ सचिन्द्र कुमार ने बताया कि नानपुर प्रखंड नियोजन इकाई के तहत स्नातक ग्रेड शिक्षक का कुल 20 पदों के लिए आयोजित काउंसिलिंग में विभिन्न कोटि में कुल दस अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। जबकि विभिन्न कोटि में 10 पदों के लिए किसी अभ्यर्थी के भाग नहीं लेने के कारण सभी 10 पद खाली रह गये

इन पदों के लिए हुआ चयन : एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर सोमवार को आयोजित काउंसिलिंग में नानपुर नियोजन इकाई में जिन दस पदों के लिए स्नातक ग्रेड शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया, इसमें गणित व विज्ञान के लिए कुल पद चार के विरुद्ध तीन, हिन्दी में कुल पद पांच के विरुद्ध तीन, अंग्रेजी में कुल पद पांच के विरुद्ध तीन, संस्कृत में कुल पद चार के विरुद्ध एक पद पर अभ्यर्थी चयनित किए गये। जबकि उर्दू शिक्षक का सभी आवंटित दो पद रिक्त रह गया। यह जानकरी डीईओ सचिन्द्र कुमार व स्थापना डीपीओ महेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें