स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटा, दो बच्चे जख्मी
शिवहर। जिले के तरियानी छपरा थाने के तरियानी छपरा गैस एजेंसी के पास गुरुवार...
शिवहर। जिले के तरियानी छपरा थाने के तरियानी छपरा गैस एजेंसी के पास गुरुवार को अनियंत्रित होकर बच्चों से भरा एक स्कूल वैन पलट कर सड़क के किनारे गड्ढे में चला गया। जिसमें दो स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर स्कूली बच्चों को बाहर निकाला। तरियानी छपरा थाने की पुलिस ने पहुंचकर वैन में सवार सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए तरियानी पीएचसी ले गई। तरियानी छपरा के थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन तरियानी प्रखंड केही सोनबरसा गांव स्थित बिहार पब्लिक स्कूल का है। उन्होंने बताया कि
स्कूल वैन में कुल 11 बच्चे सवार थे। जिसमें तरियानी छपरा निवासी टुनटुन राम की 11 वर्षीय पुत्री रश्मि कुमारी तथा उमेश राम के 10 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार गम्भीर जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए पीएचसी तरियानी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया की शेष नौ बच्चों को हल्की चोट पहुंची। सभी को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूल वैन को जप्त कर थाने में रखा गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही वैन में सवार बच्चों के अभिभावक चिंतित हो गए। साथ ही स्कूल से लेकर घटनास्थल का दौड़ लगाने लगे।