ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीरिटायर शिक्षक के घर से लाखों की डकैती

रिटायर शिक्षक के घर से लाखों की डकैती

रिटायर शिक्षक के घर से लाखों की डकैती - घर के सदस्य के जगने के पहले ही अपराधी हो चुके थे फरार - घर से कुछ दूरी पर तोड़ कर फेंका गया था आभूषण वाला सूटकेश - घटनास्थल से बरामद हुए तीन देसी बम...

रिटायर शिक्षक के घर से लाखों की डकैती
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSat, 24 Jun 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

रिटायर शिक्षक के घर से लाखों की डकैती - घर के सदस्य के जगने के पहले ही अपराधी हो चुके थे फरार - घर से कुछ दूरी पर तोड़ कर फेंका गया था आभूषण वाला सूटकेश - घटनास्थल से बरामद हुए तीन देसी बम चैनपुरा गांव में शुक्रवार रात अपराधियों ने धावा बोल सेवानिवृत्त शिक्षक रामनाथ राय के घर से लाखों की संपत्ति की डकैती कर ली। अपराधियों के घर से निकल जाने के बाद गृहस्वामी के पुत्र चंदन कुमार को घटना का पता चला। तब तक अपराधी घर में रखी आलमारी तोड़कर तीन सौ ग्राम सोने व लगभग चार किलो चांदी के जेवर और 50 हजार नकद निकालकर ले जा चुके थे। भागने के दौरान घर के अंदर अपराधियों ने दो डंडे छोर दिए। घटना स्थल से पश्चिम मरधर नदी के किनारे गहनों वाला सूटकेश व खाली डिब्बे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से तीन बम भी बरामद किये हैं। मरधर नदी के पास पुलिस के पहंुचने से पहले एक बम विस्फोट भी कर चुका था। गृहस्वामी शिक्षक रामनाथ राय ने बताया कि वे और उनकी पत्नी रात करीब साढ़े 11 बजे सो गये। पुत्र संतोष कुमार छत पर सोया। नीचे के एक कमरे में दूसरा बेटा चंदन कुमार फोन पर किसी से बातचीत कर रहा था। इस बीच तीन-चार बार ठक ठक की आवाज उसे सुनाई पड़ी। इस पर वह निकला तो सामने वाला कमरा खुला और समान बिखरा था। उसने मां और पिता को जगाया। इसके बाद दोनों कमरों में जाकर देखा तो पाया कि सभी आलमीरा व बक्से टूटे थे। उसमें रखी नकदी व गहने गायब थे। इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष कर्पूर नाथ शर्मा ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने इसमें किसी परिचित व्यक्ति का हाथ होने का संदेह जताया है। लोगों के अनुसार, रामनाथ राय के घर के पीछे शौचालय की छत के माध्यम से अपराधी घर में घुसे और उसी कमरे में घटना को अंजाम दिया, जहां रुपये व जेवर थे। इसके बाद चुपचाप निकल गए। घर के अंदर अपराधियों के छूटे दो डंडों से यह आशंका जताई जा रही है कि उस समय कोई जग जाता और विरोध करता तो अपराधी मारपीट भी करते। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त व धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि पिछले महीने में हरिहरपुर के व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने इसी अंदाज में घटना को अंजाम दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें