ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपुपरी में ठेकेदार की लापरवाही से सड़क जर्जर

पुपरी में ठेकेदार की लापरवाही से सड़क जर्जर

नगर पंचायत जनकपुर रोड में नलजल योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए सड़कों को तोड़कर छोड़ दिए जाने से लोगों का चलना मुश्किल है। दोपहिया-चारपहिया वाहन के परिचालन में परेशानी हो रही है। पक्की सड़कों को तोड़े...

पुपरी में ठेकेदार की लापरवाही से सड़क जर्जर
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 20 Sep 2020 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत जनकपुर रोड में नलजल योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए सड़कों को तोड़कर छोड़ दिए जाने से लोगों का चलना मुश्किल है। दोपहिया-चारपहिया वाहन के परिचालन में परेशानी हो रही है। पक्की सड़कों को तोड़े जाने के बाद बने गड्ढे के कारण लोगों आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर की सभी सड़क अवैध अतिक्रमण का शिकार हैं। सड़कों की जमीन को कब्जे में लेकर किसी ने घर बना लिया है तो किसी ने दुकान। सड़कों के बीच में पक्कीकरण वाला भाग है। दस फीट चौड़ी सड़क के दोनों ओर पक्का को तोड़कर कर गड्ढा में पाइप डाला जा रहा है। गड्ढा वाले स्थान पर फिर निकले अवशेष को पाइप के ऊपर डालकर छोड़ दिया जा रहा है। जिससे जाने से गली के रूप में तब्दील हो चुका है। जबकि खुदाई वाले स्थान को पक्कीकरण किए जाने की आवश्यकता है। नगर पंचायत के हर वार्ड में काम करने की प्रक्रिया भी अलग अलग है। जबकि कार्य मे एकरूपता होनी चाहिये था। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा ने बताया कि पाइप बिछाने के क्रम में खुदाई वाले स्थान को पाटने की व्यवस्था की जा रही हंै। बहरहाल नगर की प्राय: सड़के दशकों पूर्व की जर्जर स्थिति में पहंुच चुका हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें