रीगा चीनी मिल की चौथी बार होगी नीलामी
सीतामढी। रीगा चीनी मिल की चौथी नीलामी दो सितंबर 2024 को होगी। इस बार इसकी
सीतामढी। रीगा चीनी मिल की चौथी नीलामी दो सितंबर 2024 को होगी। इस बार इसकी सुरक्षित जमा राशि घटाकर 86.50 करोड रुपए रखी गई है। इस संबंध में रीगा शुगर कंपनी लिमिटेड के लिक्विडेटर (परिसमापक) नीरज जैन ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। यह जानकारी देते हुए ईंखोंत्पादक संघ के अध्यक्ष सह ईंख काश्तकार संघ, बिहार के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 1 अगस्त को जारी सूचना के अनुसार नीलामी में भाग लेने वाले कंपनियों, उद्योगपतियों को आगामी 16 अगस्त तक 50 लाख रुपए एवं 31 अगस्त 2024 की शाम 5 बजे तक 4.30 करोड़ रुपए जमा करनी है। ई नीलामी की प्रक्रिया 2 सितंबर 2024 को 12 बजे दिन से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व तीन बार नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जो सफल नहीं हुई। पश्चिम बंगाल, गुजरात, बैंगलोर की कंपनियों ने प्रारंभिक राशि डाली। परंतु जमानत की पूरी राशि जमा नहीं करने के कारण अंतिम समय में नीलाम की प्रक्रिया रद्द कर दी जाती रही है। श्री सिंह ने कहा है कि इस नीलामी प्रक्रिया की जानकारी इस इलाके के दोनों सांसद देवेश चंद्र ठाकुर एवं लवली आनंद को भेज दी गयी है। उनसे अनुरोध किया गया है कि अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सक्षम उद्योगपतियों को इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल कराया जाए, ताकि मिल की खरीदारी हो जाए व अगले सीजन में मिल चालू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।