Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीReview Meeting on Panchayati Raj Schemes in Shivhar Construction and Fund Utilization Discussed

पंचायत सरकार भवन के लिए शीघ्र भूमि चयन करें

शिवहर में शनिवार को पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि चयन करें और वित्त आयोग की राशि का सही तरीके से उपयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 06:30 PM
share Share

शिवहर। पंचायती राज विभाग के अधीन संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में हुई। जिसमें पंचायत सरकार भवन निर्माण, 15वीं वित्त आयोग एवं षस्टम राज्य वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन तथा पेयजल योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हुआ है वहां अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर नवंबर महीने के अंत तक उपयुक्त भूमि का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कराएं। वहीं जिन पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं षस्टम राज्य वित्त आयोग की राशि व्यय नहीं की गई है वहां नियमानुसार राशि खर्च करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक में अनुरक्षकों की मानदेय भुगतान पेयजल योजना के विपत्र भुगतान सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में इससे जुड़े विभागों के अधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें