ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसेवानिवृत्त 11 शिक्षकों के सेवांत लाभ की मिली स्वीकृति

सेवानिवृत्त 11 शिक्षकों के सेवांत लाभ की मिली स्वीकृति

जिले में सेवानिवृत्त विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों का सेवांत लाभ भुगतान की स्वीकृति दे दी गईं। स्थापना डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने सेवांत लाभ स्वीकृत कर भुगतान के लिए बिल जिला कोषागार अधिकारी को भेज...

सेवानिवृत्त 11 शिक्षकों के सेवांत लाभ की मिली स्वीकृति
सीतामढी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिTue, 28 Apr 2020 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में सेवानिवृत्त विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों का सेवांत लाभ भुगतान की स्वीकृति दे दी गईं। स्थापना डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने सेवांत लाभ स्वीकृत कर भुगतान के लिए बिल जिला कोषागार अधिकारी को भेज दिया है। सेवांत लाभ में संबंधित शिक्षकों का जीपीएफ, ग्रुप बीमा, ईएल आदि मदों की अलग-अलग राशि शामिल है।
इन शिक्षकों का सेवांत लाभ स्वीकृत
जिले में शिक्षा स्थापना डीपीओ की ओर से जिन 11 शिक्षकों का सेवांत लाभ की स्वीकृति दी गईं हैं इनमें लक्ष्मी हाईस्कूल के सेवानिवृत्त हेडमास्टर लक्ष्मी महतो, कमल दास गर्ल्स हाईस्कूल सुरसंड के गणेश्वर तिवारी, मिडिल स्कूल मोहनपुर शिवनंदन डुमरा के मो, समीउर रहमान, मिडिल स्कूल मेहसौल के सुरेन्द्र कुमार ठाकुर व आलम आरा, मिडिल स्कूल पकटोला के शिवचंद्र महतो, मिडिल स्कूल परसपट्टी के दिनेश कुमार, मिडिल स्कूल महुआरा बथनाहा के विन्देश्वर महतो, मिडिल स्कूल मनरिया बथनाहा के देवनाथ मिश्र, मिडिल स्कूल कोरलहिया रून्नीसैदपुर की पुष्पा कुमारी व मिडिल स्कूल हरिहरपुर पुपरी के सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप साह शामिल है। उक्त जानकारी संभाग प्रभारी निर्भय कुमार ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें