Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीReligious Idol Damaged in Sitamarhi Tension Erupts Amidst Social Unrest

मेहसौल बढ़ई टोला में भगवान की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

सीतामढ़ी में मेहसौल स्थित बढ़ई टोला में कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और क्षतिग्रस्त...

मेहसौल बढ़ई टोला में भगवान की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 3 Nov 2024 12:11 AM
share Share

सीतामढ़ी। शहर के मेहसौल स्थित बढ़ई टोला में शुक्रवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बल्ब बंदकर भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की अहले सुबह घर से निकले लोगों की नजर क्षतिग्रस्त प्रतिमा पर पड़ी तो आक्रोशित हो उठे। इसके बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति हो गई। प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर धीरे-धीरे सभी इलाकों में फैल गयी। देखते ही देखते में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ रामकृष्णा, डुमरा सीओ डौली कुमारी, नगर सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, नगर थानेदार विनय प्रताप सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष फैयाज अहमद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं आक्रोशित लोगों को असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शांत कराया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सदर ने आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाला और धार्मिक मान्यता के अनुसार स्थानीय लोगों की मदद से पूरे पौराणिक विधि से क्षतिग्रस्त प्रतिमा को पूरी सुरक्षा के साथ विसर्जित कर नई प्रतिमा स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं तत्काल क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर फोटो स्थापित पूजा शुरु कर दी गई है।

इधर, दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न हुए तनाव को कम करने के लिए शांति समिति की बैठक कर स्थिति सामान्य हो गयी है। एहतियात के तौर पर पुलिस कैंप कर रही है। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कई शिकायत को भी सामने रखा और बताया कि पूर्व में भी पूजा के दौरान कई बार नोकझोंक होने की बात कहीं। इसके बाद एसडीपीओ ने आसपास में गश्ती बढ़ाने और समस्याओं के निराकरण के लिए थानेदार को सख्त निर्देश दिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद तनाव की स्थिति थी। लेकिन, प्रशासनिक पहल कर मामले को शांत करा लिया गया है। स्थिति पूर्ण रुप से काबू में है। असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को पटाखा जलाने को लेकर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने मना किया। इसके बाद हल्की नोंकझोंक हुई थी। बाद में दोनों पक्षों के लोगों के बीच बात खत्म कर घर जाने की सहमति बनी, परंतु बाद में मामला बढ़ गया और सुबह घटना होने की सूचना मिली। मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम की मेयर रौनक जहां परवेज मौके पर पहुंच घटनास्थल के पास बाउंड्री वाल करवा कर आसपास सीसीटीवी लगाने की घोषणा की और मंदिर में नए मूर्ति लगाने व प्राण प्रतिष्ठा में भी सहयोग करने की बात कहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें