Railway Employee Robbed at Gunpoint Near Sitamarhi Station स्टेशन पर ड्यूटी करने जा रहे रेलवे कर्मी से रुपये व बाइक लूटा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRailway Employee Robbed at Gunpoint Near Sitamarhi Station

स्टेशन पर ड्यूटी करने जा रहे रेलवे कर्मी से रुपये व बाइक लूटा

सीतामढ़ी में रेलवे कर्मी चंदन कुमार से बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये, मोबाइल और बाइक लूट लिया। घटना मंगलवार की रात किसान कॉलेज के समीप हुई। चंदन ने नगर थाने को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 26 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन पर ड्यूटी करने जा रहे रेलवे कर्मी से रुपये व बाइक लूटा

सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर किसान कालेज के समीप मंगलवार की देर शाम सीतामढ़ी स्टेशन पर ड्यूटी जा रहे रेलवे कर्मी से बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये, मोबाइल व बाइक लूट लिया। इसके बाद देर शाम बरियारपुर चौक हड़कंप मच गया। पीड़ित रेलवे कर्मी बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा वार्ड दो निवासी सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार ने नगर थाने को इसकी सूचना दी। इसके बाद नगर थाना व भासर पुलिस पिकेट की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। इसमें एक कैमरे में घटना की तस्वीर कैद हुई है। मगर, घना कोहरा होने के कारण तस्वीर स्पष्ट नही होने के कारण बदमाशों की पहचान नही हो सकी। इधर, रेलवे स्टेशन पर हेलफर में कार्यरत कर्मी चंदन कुमार ने बताया कि देर रात उसकी 10 बजे से स्टेशन पर ड्यूटी थी। वह अपने घर बथनाहा से सीतामढ़ी स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान किसान कॉलेज के समीप एक होटल के पास पहले से खड़े तीन युवक अचानक उसकी बाइक के सामने आ गए। इसके कारण उसे अपनी बाइक रोकनी पड़ी। बाइक के रोकते ही बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकाल कर सटा दिया और पॉकेट में रखा रुपया, मोबाइल, आईडी कार्ड छीन लिया। इसके बाद बाइक छीनने का प्रयास किया तो उसने विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर बाइक छीन लिया। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। भासर पुलिस पिकेट प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से बदमाशों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। घना कोहरा के कारण फुटेज में कुछ भी स्पष्ट नही है। इसके कारण परेशानी हो रही है। जल्द ही लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।