यात्री सुविधा व निर्माण में लाएं तेजी: डीआरएम
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को...

सीतामढ़ी। भारी बारिश के बाद स्टेशन परिसर में जलजमाव और यात्री सुविधाओं की स्थिति का रविवार को समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) ज्योति प्रकाश मिश्रा ने जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे पुनर्निर्माण व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, शौचालय सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यात्री सुविधा में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया कि मानसून के दौरान जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश के समय स्टेशन परिसर में जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो। डीआरएम मिश्रा ने सीतामढ़ी–रक्सौल रेलखंड पर हाल ही में हुई भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि शनिवार को रीगा और देग स्टेशन के बीच जलजमाव के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया था, जिससे कई ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। विभागीय कर्मियों के प्रयास से शाम तक ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। उन्होंने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने वाले रेलवे कर्मियों की सराहना की और भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व डीआरएम ने बाजपट्टी स्टेशन का भी दौरा किया। वहां पटना जाने वाली ट्रेन को रुकवाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अनशनकारियों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और संबंधित उच्चाधिकारियों से विमर्श के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। डीआरएम के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कराया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, मंडल परिचालन प्रबंधक, स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




