ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीवार्ता की बजाय हड़ताली शिक्षकों पर हो रही दंडात्मक कार्रवाई

वार्ता की बजाय हड़ताली शिक्षकों पर हो रही दंडात्मक कार्रवाई

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला कोर कमेटी की बैठक डुमरा में हुई। मौके पर संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने कहा कि नियोजित शिक्षक पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर है। लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं...

वार्ता की बजाय हड़ताली शिक्षकों पर हो रही दंडात्मक कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 25 Feb 2020 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला कोर कमेटी की बैठक डुमरा में हुई। मौके पर संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने कहा कि नियोजित शिक्षक पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर है। लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार हड़तालियों से वार्ता के बजाय दंडात्मक कार्रवाई कर रही है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बिनोद बिहारी मंडल ने सरकार से हड़ताली नियोजित व नियमित शिक्षकों पर अब तक की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग की। बैठक में कमेटी के द्विजेन्द्र कुमार, संजय कुमार कर्ण, अशोक कुमार, पंकज कुमार झा, परशुराम, संजय कुमार, प्रेम प्रकाश मंडल, पंकज कुमार आदि थे। शिक्षकों के प्रमुख मांगों में नियमित शिक्षकों को वरीयता व अहर्ता के आधार पर अवर शिक्षा सेवा में प्रोन्नति देते हुए बीईओ व पीओ के पद पर पदस्थापन करने, वेतन निर्धारण के बाद अंत्तरवेतन व बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने, नियोजित शिक्षकों को वेतनमान समेत अन्य सुविधा देने, आठ वर्ष की सेवा पूरा कर चुके 34540 कोटि के शिक्षकों का वरीयता निर्धारण करते हुण् प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरु करने आदि मांग शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें