डीएम-एसपी ने पुपरी के छठ घाट का किया निरीक्षण
सीतामढ़ी में डीएम रिची पाण्डे और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने छठ पूजा के दौरान ट्रैफिक, सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के...
सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडल स्थित विभिन्न छठ घाटों का शनिवार को डीएम रिची पाण्डे, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों पर तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने लाला तालाब, बुधनंद नदी आदि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ पूजा के अवसर पर इन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, छठ घाटों की साफ सफाई, नियंत्रण कक्ष, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, मेडिकल टीम, गश्ती दल, भीड़ तंत्र की सुरक्षा, वाहन पार्किंग, एसडीआरएफ आदि की समुचित व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि सूर्योपासना के इस महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।विशेष रूप से छठ घाटों पर भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था की जाये।मौके पर एसडीओ इस्तेयाक अली अंसारी, सभापति ब्रजेश कुमार जालान, उप सभापति जयप्रकाश उर्फ जय किशोर, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल,सीओ रामकुमार पासवान,थानाध्यक्ष चन्द्र भूषण कुमार सिंह, निरज मिश्रा, गणेश्वरनाथ समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।