ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढ़ी मेछठव्रतियों के बीच किया प्रसाद व वस्त्र का वितरण

सीतामढ़ी मेछठव्रतियों के बीच किया प्रसाद व वस्त्र का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर विभिन्न नेताओं, संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी, धोती, फल आदि का वितरण किया। रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मधौलशानी पंचायत के रायपुर गांव में...

सीतामढ़ी मेछठव्रतियों के बीच किया प्रसाद व वस्त्र का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 01 Nov 2019 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर विभिन्न नेताओं, संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी, धोती, फल आदि का वितरण किया। रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मधौलशानी पंचायत के रायपुर गांव में एमएलसी दिलीप राय ने छठ व्रतियों के बीच धोती, साड़ी, फल और पूजन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद संजीत कुमार उर्फ छोटू, रामप्रताप राय, अरूण सिंह, रामजीवन राय, रामईश्वर सहनी, संजीव कुमार आदि लोग उपस्थित थे। इसी तरह से शहर के आदर्श नगर जदयू जिलाध्यक्ष राणा रंधीर सिंह चौहान के आवास पर बेलसंड विधायक सुनिता सिंह ने छठ व्रतियों के बीच कपड़ा और पूजन सामग्री के साथ-साथ पूजा के लिए रुपये का वितरण किया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में गुदरी रोड स्थित रामविलास मंदिर में सम्मेलन की सचिव प्रो. ज्योति सुन्दरका के नेतृत्व में व्रतियों के बीच पीतल का पारात और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। वहीं आत्म कल्याण केन्द्र सुदर्शन धाम में राजऋषि आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने छठ व्रतियों को साड़ी, चावल, गेहूं, फल आदि का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ पूजा भारत की संस्कृति का महापर्व है। पहले यह बिहार में होता था, अब विदेशों में भी होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें