ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपुलिस ने शांति बनाये रखने के लिए निकाला शांति मार्च

पुलिस ने शांति बनाये रखने के लिए निकाला शांति मार्च

जिले में शांति, सद्भाव सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों ने सोमवार की सुबह शहर में शांति मार्च निकाला। एसपी विकास वर्मन के नेतृत्व में रैफ, बीएमपी, एसएसबी, एसटीएफ, क्यूआरटी, जिला...

पुलिस ने शांति बनाये रखने के लिए निकाला शांति मार्च
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 22 Oct 2018 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शांति, सद्भाव सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों ने सोमवार की सुबह शहर में शांति मार्च निकाला। एसपी विकास वर्मन के नेतृत्व में रैफ, बीएमपी, एसएसबी, एसटीएफ, क्यूआरटी, जिला पुलिस के जवान मार्च करते हुए लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

मार्च में आगे-आगे एसपी के साथ अर्द्धसैनिक बल चल रहे थे तो पीछे से वज्र दंगा नियंत्रण सहित वाहनों का रैला साइरन बजाते हुए चल रहा था। शांति मार्च गोशाला चौक से रिंग बांध, नुनिया टोली, गणिनाथ मंदिर, पासवान चौक, बाइपास, चकमहिला यादव चौक, चकमहिला गांव, मधुवन गांव होते हुए मुरलिया चक गई। फ्लैग मार्च में एसपी के अलावा, एएसपी विजय शंकर सिंह, एसडीओ सत्यन्द्र प्रसाद, डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र, डुमरा बीडीओ मुकेश कुमार सहित सौकड़ों पुलिस जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें