चोरी की रेसर बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार
सीतामढ़ी के डुमरा थाने की पुलिस ने चोरी की यामाहा रेसर बाइक के साथ मुकुल कुमार को गिरफ्तार किया। मुकुल सुहर्ई गांव का निवासी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह...
सीतामढ़ी। डुमरा थाने की पुलिस ने चोरी की रेसर बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के सुहर्ई गांव निवासी अनिल साह के पुत्र मुकुल कुमार के रूप में की गई हैं। मामले में डुमरा थाने में कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुकुल कुमार नामक बदमाश चोरी की यामाहा कंपनी की रेसर बाइक को छिपाकर अपने घर में रखा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए डुमरा थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ उसके घर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर मुकुल भागने का प्रयास करने लगा। इसे उपस्थित पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया। साथ ही उसके घर से चोरी की रेसर बाइक भी बरामद कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।