Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीPolice Arrests Thief with Stolen Yamaha Racer Bike in Dumra

चोरी की रेसर बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार

सीतामढ़ी के डुमरा थाने की पुलिस ने चोरी की यामाहा रेसर बाइक के साथ मुकुल कुमार को गिरफ्तार किया। मुकुल सुहर्ई गांव का निवासी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह...

चोरी की रेसर बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 5 Nov 2024 11:48 PM
share Share

सीतामढ़ी। डुमरा थाने की पुलिस ने चोरी की रेसर बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के सुहर्ई गांव निवासी अनिल साह के पुत्र मुकुल कुमार के रूप में की गई हैं। मामले में डुमरा थाने में कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुकुल कुमार नामक बदमाश चोरी की यामाहा कंपनी की रेसर बाइक को छिपाकर अपने घर में रखा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए डुमरा थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ उसके घर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर मुकुल भागने का प्रयास करने लगा। इसे उपस्थित पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया। साथ ही उसके घर से चोरी की रेसर बाइक भी बरामद कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें