आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो बदमाश को हथियार संग दबोचा
सुरसंड पुलिस ने शुक्रवार की रात करुणा गांव के निकट दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक पिस्टल, दो गोलियां और दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश किसी आपराधिक घटना...
सुरसंड। आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो बदमाश को सुरसंड पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के करुणा गांव के निकट एक बोलेरो वाहन से गिरफ्तार किया। थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ पुपरी अतनु दत्ता ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के निर्देश पर एएसआई अरुण कुमार पुरी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी दिनेश साह के पुत्र अवनीश कुमार और बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सढ़वारा गांव निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ श्री दत्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक 7.65 बोर का पिस्टल, दो गोली तथा दो मोबाईल बरामद हुआ है। एसडीपीओ के अनुसार उक्त दोनों बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुछताछ में उक्त दोनों ने कुछ बातों का खुलासा हुआ है। पुलिस उन सभी बातों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। उनका कहना था कि गश्ती के दौरान करुणा गांव के निकट खड़ी बोलेरो की तलाशी पुलिस द्वारा ली गयी। पुलिस को देखते ही दोनो युवक बोलेरो से निकलकर भागने का प्रयास किया लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार दोनों बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।