Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Three Bootleggers with 435 Bottles of Nepali Liquor in Supi
तीन बाइक पर शराब ले जाते तीन धंधेबाज गिरफ्तार
पुलिस ने जमला गांव के पास बागमती नदी के बायां तटबंध पर गश्ती के दौरान 435 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान ब्रजेश कुमार, रौशन कुमार और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 11 March 2025 06:39 PM

सुप्पी। पुलिस ने गश्ती के दौरान रविवार की शाम जमला गांव के समीप बागमती नदी के बायां तटबंध पर तीन बाइक पर अलग-अलग ले जा रहे 435 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के ढ़ेंग गांव निवासी ब्रजेश कुमार, रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली गांव निवासी रौशन कुमार एवं राम कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत सुप्पी थाना में सोमवार को एफआईआर की गयी। इसमें गिरफ्तार तीनों शराब धंधेबाजों को आरोपित करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।