Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Half a Dozen Criminals Attempting to Assault Officers in Riga
पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश में अाधा दर्जन धराए

पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश में अाधा दर्जन धराए

संक्षेप: रीगा में शुक्रवार को पुलिस बल पर बदमाशों ने धक्का-मुक्की और हथियार छिनने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह घटना हनुमाननगर पुल के पास हुई, जहां...

Mon, 28 July 2025 12:43 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी
share Share
Follow Us on

रीगा,। थाना क्षेत्र के सिरौली-हनुमाननगर पुल के समीप शुक्रवार को गश्ती में धूम रहे पुलिस बल से बदमाशों ने धक्का मुक्की व हथियार छिनने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, हनुमाननगर पुल के पास रात के करीब 9 बजे एक कार एवं बाइक से आधा दर्जन व्यक्ति इकट्ठा हुए थे, इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही रमनगरा पिकेट पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक रामगणेश कुमार दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर इकट्ठा हुए लोगों से गाड़ी की कागजात की मांगने की, लेकिन कोई कागजात नही दिखाई गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं जब पुलिस के द्वारा कहा गया कि यह जगह संवेदनसील है, आप लोग यहां से जाए तो उक्त लोगों ने पुलिस को ही वहां से जाने की सलाह देते हुए गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए पुलिस कर्मी से हथियार छिनने की कोशिश करने लगे। हंगामा की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों को आते देख सभी लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे, इसे ग्रामीणों से सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के सत्यदेवपूरी निवासी प्रेम प्रकाश के पुत्र आयुष राज, बथनाहा थाना क्षेत्र के किसनपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के पुत्र राजा कुमार, विसंभर प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार, अरुण शर्मा के पुत्र अनीश कुमार, सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग गांव निवासी रंजीत सिंह के पुत्र आयुष कुमार व आसाम के गोलाघाट निवासी किशोरी प्रसाद के पुत्र रमेश गुप्ता के रूप में की गई है। वहीं उक्त लोगों के पास से बाइक एवं आसाम नम्बर की एक कार को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि रमनगरा पिकेट पर तैनात सअनी रामगणेश कुमार के द्वारा दिये आवेदन के आलोक में एफआईआर कर सभी आरोपित व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।