Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीPolice Arrest Gang Selling Stolen Motorbikes in Parsouni

परसौनी में चोरी की बाइक खरीद बेच करते तीन अपराधी गिरफ्तार

परसौनी में स्थानीय पुलिस ने चोरी की बाइक खरीद-बिक्री कर रहे गिरोह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा, जिनमें दो बाइक चोर और एक खरीदार शामिल थे। उनके पास से चोरी की बाइक और मोबाइल...

परसौनी में चोरी की बाइक खरीद बेच करते तीन अपराधी गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 12:19 AM
share Share

परसौनी। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक खरीद बेच करते एक गिरोह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह जिले के विभिन्न जगहों से बाइक की चोरी कर दूसरे गिरोह के हाथों खरीद बेच करता था। घटना थाना क्षेत्र के भगवानपुर बिन्धी रोड स्थित संग्रामपुर मन के समीप का है। बुधवार की शाम को सुनसान बगीचा में चोरी की बाइक खरीद बिक्री किया जा रहा था। इसी बीच थाना अध्यक्ष ओम पुकार प्रिय व एएसआई सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही चोरों का गिरोह भागने लगा। जिसपर पुलिस ने खदेड़ कर दो बाइक चोर व एक खरीदार को पुलिस ने दबोचा। तीनों के पास से पुलिस ने तीन मोबाईल फोन व चोरी के दो बाइक को बरामद किया है।

गिरफ्तार दोनों चोरों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव वार्ड नंबर 02 निवासी राजमंगल यादव साकिन के 24 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र कुमार व इसी के गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी फगुनी राय के 23 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं बाइक के खरीदार की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर वार्ड नंबर 03 निवासी वीरेंद्र राय के 23 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना मिली की संग्रामपुर मन स्थित बगीचा में तीन युवक चोरी की बाइक खरीद बिक्री कर रहा है।सूचना पाकर पुलिस दलबल के पास घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने उक्त युवकों के पास से चोरी के ब्लैक हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक व बिना नंबर प्लेट होंडा यूनिकॉन बाइक के साथ तीन मोबाईल बरामद किया है। थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में अजय कुमार व सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों बाइक चोरी का है। सीतामढ़ी सहित अन्य क्षेत्र से चोरी कर बाइक को पप्पू कुमार के हाथों बेच देते है। पप्पू कुमार बाइक को शराब कारोबारियों के हाथों बेच देता है। बताया कि तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें