ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीमहावीरी झंडोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाए करतब

महावीरी झंडोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाए करतब

प्रखंड क्षेत्र में महावीरी झंडा इस बर्ष भी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।...

महावीरी झंडोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाए करतब
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 05 Sep 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में महावीरी झंडा इस बर्ष भी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेले में लगभग 25 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। नगर के अस्पताल चौक से काली चौक, पटेल चौक, रेल क्षेत्र में डूमरबाना गोट, डूमर बाना कुली टोला, पाठक टोला, अशोगी, भकुरहर, नन्दबारा नुनिया टोला के अखाड़ों से लाठी-डंडा व परम्परागत अस्त्र-शस्त्रों से लैस जुलूस के साथ पहंुचे लोग अलग-अलग टोली बनाकर बाजे-गाजे के धुन पर अपने-अपने कला- कौशल का प्रदर्शन करते देखे गए। डुमरबाना गोट, कुली टोला, नन्दबारा, सिन्दूरीया के अखाड़ों से लाई गई सौ से डेढ़ सौ ऊंची झंडा स्टेशन रोड, पटेल चौक पर आकर्षण का केंद्र बिन्दु बना हुआ है, जिसे देखने के साथ-साथ श्रद्धालु अपनी सेल्फी भी लेने से चूक नहीं रहे थे।

झंडा मेले में विधायक अमित कुमार टुन्ना, बजरंज दल, जदयू, श्रीराम सेना के साथ-साथ नगर पंचायत की ओर से अलग अलग शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ शुद्ध पेयजल, भूले-भटके बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने की मुक्कमल व्यवस्था कर रखी थी। बैरगनिया के अलावा कई क्षेत्रों से पहंुचे दुकानदारों ने खाने-पीने, खिलौना, सौंदर्य प्रसाधन, मूढ़ी- कचरी की दुकानें सजा रखी थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें