पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण है जरूरी
बेलसंड। पंचायतीराज विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड वन महोत्सव का आयोजन किया...
बेलसंड। पंचायतीराज विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड वन महोत्सव का आयोजन किया गया। एसडीओ बेलसंड ललित राही ने प्रखंड पिरसर में पौधरोपण कर महोत्सव की शुरूआत किया। एसडीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी वार्डो में एक सप्ताह तक पौधरोपण किया जाना है। कहा कि पयार्वरण स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण करना बहुत ही जरूरी है। छायादार व फलदार पौधा के तहत बरगद, पीपल, नीम, महुआ, आम, इमली आदि लगा कर प्रोत्साहित किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान सभी वार्डो, गांवों व पंचायतों में छायादार व फलदार पौधा लगाया जाएगा। जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र के वार्डो में कम से कम पांच पौधा लगाना है। करीब पांच हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रख गया है। इस अवसर पर सीओ अशोक कुमार, बीपीआरओ फौजिया गजल व अन्य कर्मचारी उपिस्थत थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।