ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीछठ में संभावित भीड़ के नियंत्रण को बना प्लान

छठ में संभावित भीड़ के नियंत्रण को बना प्लान

छठ पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करने व छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर सीतामढ़ी शहर समेत डुमरा ग्रामीण क्षेत्रों में 13 व 14 नवम्बर के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता व...

छठ में संभावित भीड़ के नियंत्रण को बना प्लान
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSat, 10 Nov 2018 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

छठ पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करने व छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर सीतामढ़ी शहर समेत डुमरा ग्रामीण क्षेत्रों में 13 व 14 नवम्बर के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता व एसडीपीओ डॉ. कुमार वीर धीरेन्द्र ने संयुक्त आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि उक्त तिथि को निर्धारित रुट से वाहनों का परिचालन किया जा सकेगा। आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं चिह्नित18 प्रमुख स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक को यातायात व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा संबंधित थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैफिक को सुदृढ़ बनाए रखने की जिम्मेवारी सौपी गई है। ट्रैफिक प्लान के अनुसार कार्य किए जाने से शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। छठ व्रतियों को आवागमन कों कोई पेरशानी नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें