ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीस्कूलों की बेहतर व्यवस्था को बनेगी प्लान

स्कूलों की बेहतर व्यवस्था को बनेगी प्लान

सीतामढ़ी। जिले के मिडिल स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक स्कूल में पांच वर्ष का प्लान बनाया जाएगा। इसको लेकर एमपी हाईस्कूल में प्रखंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों व...

स्कूलों की बेहतर व्यवस्था को बनेगी प्लान
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 21 Nov 2018 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के मिडिल स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक स्कूल में पांच वर्ष का प्लान बनाया जाएगा। इसको लेकर एमपी हाईस्कूल में प्रखंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों व हेडमास्टरों का एक दिवसीय शालासिद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में बाजपट्टी व चोरौत प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों, सीआरसीसी, बीआरपी व बीईओ ने भाग लिया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सह बिहार शिक्षा परियोजना के एसीपी अंजनी कुमार, एआरपी अतहर तौहिद, राकेश कुमार ने प्रतिभागियों को स्कूलों में शैक्षणिक विकास के लिए पांच वर्ष का प्लान तैयार करने, मिडिल स्कूलों के ऑनलाइन पोर्टल पर यू-डायस से रजिस्ट्रेशन करने तथा पासवर्ड से प्लान को ऑनलाइन अपलोड करने की जानकारी दी। इससे पूर्व प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ डीपीओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर व शैलेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर की। अधिकारी द्वय ने प्रतिभागियों को स्कूल को बेहतर बनाने के शालासिद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला के सात आयाम को शतप्रतिशत लागू कर इसे सफल बनाने को कहा। उन्होंने स्कूलों के विकास के लिए पांच वर्षीय प्लान बनाकर इसे निर्धारित प्रपत्र में सावधानी पूर्ण भरने तथा भरे हुए विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें