गृहरक्षक के 439 पदों के लिए 14063 अभ्यर्थी आज से लगाएंगे दौड़
सीतामढ़ी में होमगार्ड के 439 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 5 मई से शुरू हो रही है। 14063 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 11538 पुरुष और 2525 महिलाएं शामिल हैं। परीक्षा 5 से 20 मई तक चलेगी और...
सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। जिले में होमगार्ड के रिक्त 439 पदों पर बहाली को लेकर पांच मई से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो रही है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार की अहले सुबह से पांच बजे से जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा स्थित पुलिस केन्द्र में अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा में पहुंचने की अपील की गई। शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन 05 मई से 20 मई तक किया जायेगा। 439 पदों पर बहाली को लेकर 14063 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 11,538 पुरुष व 2525 महिलाएं अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा में शामिल होंगे।
पहले दिन पांच मई को कुल 700 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। वहीं आठ, नौ, 10,13,14,15,16 व 17 मई को 14-1400 के स्लाट में अभ्यर्थी को शामिल किया जाएगा। अंतिम दो दिन यानी 19 एवं 20 मई को क्रमशः 1400 व 1125 महिला अभ्यर्थियों से शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए दौड़ ट्रैक, गोला फेंक, ऊंची कूद व लंबी कूद के लिए तकनीकी ट्रैक तैयार हो चुकी है। जिला समादेष्टा गौतम कुमार ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ शारीरिक जांच परीक्षा चिप लगे जैकेट के साथ लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को स्लॉट के हिसाब से अपने निर्धारित तिथि को दो प्रति में एडमिट कार्ड की कॉपी के साथ कोई फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा। - चीप लगा जैकेट पहन कर देंगे शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा: जिला समादेष्टा ने बताया कि निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी को सुबह पांच बजे ही निबंधन काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। निबंधन काउंटर पर आवश्यक कागजात जमा कराने के बाद उन्हें चेस्ट नंबर के साथ चिप लगा जैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। इसे पहनकर ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। जिला समादेष्टा ने कहा कि 15 अंकों की शारीरिक जांच परीक्षा ली जाएगी। हर गतिविधियों के लिए पांच अंक निर्धारित किया गया है। - पुरुष को छह मिनट तो महिला को पांच मिनट में पूरा करना हैं दौड़: इस परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक जैसे शारीरिक मापदंड शामिल हैं। पुरुष अभ्यर्थी को छह मिनट में 1600 मीटर दौड़, चार से पांच फीट ऊंची कूद, 12 से 16 फीट लंबी कूद व 16 से 20 फीट गोला फेंक की परीक्षा से गुजरना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थी को पांच मिनट में 800 मीटर दौड़, तीन से चार फीट ऊंची कूद, नौ से 13 फीट लंबी कूद से गुजरना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।