ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी15 किमी अधिक दूरी तय कर शहर पहुंचते हैं सुरसंड के लोग

15 किमी अधिक दूरी तय कर शहर पहुंचते हैं सुरसंड के लोग

सुरसंड एवं परिहार प्रखंड के लोगों के लिये जिला मुख्यालय सीतामढ़ी जाना अत्यंत दुष्कर सिद्ध हो रहा है। कुम्मा डायवर्सन में पानी बहने से आवागमन बाधित है। लोग कुम्मा चौक से बाजपट्टी होते हुये लगभग 15 किमी...

15 किमी अधिक दूरी तय कर शहर पहुंचते हैं सुरसंड के लोग
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 01 Oct 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सुरसंड एवं परिहार प्रखंड के लोगों के लिये जिला मुख्यालय सीतामढ़ी जाना अत्यंत दुष्कर सिद्ध हो रहा है। कुम्मा डायवर्सन में पानी बहने से आवागमन बाधित है। लोग कुम्मा चौक से बाजपट्टी होते हुये लगभग 15 किमी अधिक दूरी तय करके शहर जाते थे। इधर कुम्मा-बाजपट्टी सड़क संकरी होने के कारण एक ट्रक के पलट जाने से आवागमन मुश्किल हो गया हैं। उधर सुरसंड से अनुमंडल मुख्यालय पुपरी जाने में कोआड़ी (एसएच-87) में स्थिति इस कदर बदतर है कि दोपहिया वाहन का आवागमन भी मुश्किल से हो पा रहा है। कूल मिलाकर स्थिति इस कदर बदतर है कि क्षेत्र टापू में तब्दील हो गई। लोग इलाज आदि आवश्यक कार्यों के लिये भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं। वरीष्ठ चिकित्सक सह पूर्व जिला पार्षद डॉ. करुणेश कुमार तिवारी ने जिला व प्रखंड प्रशासन से समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के राधाऊर पंचायत में बाढ़ से फसल सहित सड़क को काफी क्षति पहुंची है। राधाऊर गांव में सड़क पर बने गढ्ढों में जलजमाव होने तथा राधाऊर एवं भीखा गांव के बीच सड़क पर पानी चलने से राधाउर होते हुये बाजपट्टी जाना मुश्किल हंै।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें