नाला बनाने के लिए खोदे गड्ढे में गिरकर जख्मी हो रहे लोग
पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड के वार्ड 12 में नाला निर्माण के लिए किए गए खुदाई
पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड के वार्ड 12 में नाला निर्माण के लिए किए गए खुदाई स्थल पर पानी भर चुका है। फलस्वरूप खतबे मुहल्ला की ओर आने जाने वाले लोग गड्ढा में गिरकर जख्मी हो रहे है। खासकर बाइक सवार लोगों के लिए आवागमन कठिन बन चुका है। जानकारी के अनुसार वार्ड में नाला निर्माण किया जाना है। जिसके लिए बीच सड़क से मिट्टी की खुदाई कराई गई। इस दौरान लोगों के आवासीय नाली का पानी व हल्की बारिश की बूंदे निर्माण स्थल पर भर चुका है। जिसमें लोग गिरकर जख्मी बन रहे है। स्थानीय चन्दन कुमार ने बताया कि नगर प्रशासन के द्वारा सूचना मिलने पर पम्पसेट से पानी के जमाव को दूर किया जा रहा है। वही खुदाई स्थल को मिट्टी से पाटने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।