मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 1592 आवेदन का निष्पादन पेंडिंग
सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 1592 छात्राओं के आवेदन का सत्यापन पेंडिंग है, जिसके कारण भुगतान रुका हुआ है। 2023-24 में कुल 14,935 छात्राओं ने आवेदन किया, जिसमें से 8,569 का भुगतान...
सीतामढ़ी। जिले में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास अविवाहित 1592 छात्राओं के आवेदन का सत्यापन संबंधित शिक्षण संस्थान स्तर से पेंडिंग रहने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। शिक्षा विभाग के योजना व लेखा प्रशाखा के डीबीटी कोषांग के पोर्टल से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के अनुसार जिले से सत्र 2023-24 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कुल 14,935 छात्राओं द्वारा आवेदन किया गया था। इसमें 13,343 छात्राओं के आवेदन को रजिस्टर्ड करते हुए विभाग द्वारा भुगतान की प्रक्रिया की गई। इसमें आवश्यक औपचारिक्ता के बाद 8569 आवेदकों का निर्धारित राशि का भुगतान कर दिया गया है। जबकि 1592 आवेदन का संबंधित शिक्षण संस्थान स्तर से ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पाने तथा आवेदकों द्वारा संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने के चलते भुगतान की आगे की प्रक्रिया रुकी हुई है। इस बावत योजना व लेखा डीपीओ रिशु राज सिंह ने संबंधित आवेदकों से आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करने तथा शिक्षण संस्थानों के प्रधान से ऑनलाइन आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन का अनुरोध किया है, ताकि लंबित शेष आवेदन का निष्पादन करते हुए भुगतान की प्रक्रिया की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।