ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढी में बाइक चालकों पर लगाया अर्थदंड

सीतामढी में बाइक चालकों पर लगाया अर्थदंड

शहर में चोरी की घटना को बढ़ते हुए देखते सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुंवर के नेतृत्व में शहर के मेहसौल ओपी थाना पुलिस के साथ मेहसौल ओपी के थाना स्थित सीतामढ़ी-पुपरी पथ में बाइक चेंकिग अभियान चलाया...

सीतामढी में बाइक चालकों पर लगाया अर्थदंड
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 05 Jan 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में चोरी की घटना को बढ़ते हुए देखते सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुंवर के नेतृत्व में शहर के मेहसौल ओपी थाना पुलिस के साथ मेहसौल ओपी के थाना स्थित सीतामढ़ी-पुपरी पथ में बाइक चेंकिग अभियान चलाया गया। इसमें बाइक चालक के डिक्की खोलकर जांच करते व गाड़ी कागजात व लाइसेंस हेलमेट नहीं रहने से पांच सौ फाइन काटकर छोड़ दिया गया है। चेकिंग के बाद बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। बाइक चालक ने पुलिस को सड़क पर खड़े देखकर गली के सहारे भागने लगे। दस हजार से अधिक फाइन काटा गया। सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि शहर में चोरी व क्राइम को रोकने को लेकर लगातार बाइक चेंकिग चलाया जाएगा। बाइक चेकिं ग में ओपी प्रभारी एजाज कैशर, एसआई उपेन्द्र शर्मा, पैन्थर मोबाइल टीम व पुलिस जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें