ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीशांतिपूर्वक हुई स्नातक पार्ट टू की परीक्षा

शांतिपूर्वक हुई स्नातक पार्ट टू की परीक्षा

चार केन्द्रों पर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्वक आयोजित की...

शांतिपूर्वक हुई स्नातक पार्ट टू की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 15 Apr 2019 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चार केन्द्रों पर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्वक आयोजित की गई। प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान एवं द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा ली गई। इसमें विभिन्न केन्द्रों पर 2967 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसआरके गोयनका कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जगजीवन प्रसाद ने बताया कि केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में 1387 में 1382 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि द्वितीय पाली में 88 में पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह आरएसएस महिला कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम सियावर सिंह के अनुसार केन्द्र पर प्रथम पाली में 706 में 703 व द्वितीय पाली में 88 में से 87 परीक्षार्थी शामिल हुए।कॉलेज केन्द्र के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमिताभ पांडेय ने बताया कि केन्द्र पर केवल प्रथम पाली में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 711 में 692 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह प्रिया रानी डिग्री कॉलेज बैरगनिया केन्द्र पर भी शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें