पंचायत विकास योजनाओं की मिली मंजूरी
पुरनहिया में पंचायत समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को अनुमोदित किया गया। बीडीओ ने कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी पर कार्रवाई के निर्देश दिए और छात्राओं के लिए...
पुरनहिया। प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन मे सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्रमोद साह तथा संचालन बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने किया। बैठक मे वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत पंचायत द्वारा प्राप्त योजनाओं को सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया। बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी द्वारा काम नहीं करने पर उन्हें हटाकर पुन: नए सिरे से आम सभा के माध्यम से बहाल करने का निर्देश देते हुए लाभुकों से शुल्क वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में महीने मे काम से कम दो बार छात्राओं के लिए मेडिकल जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया।बैठक मे बीइओ सत्येंद्र कुमार झा ने जानकारी दी कि अपर मुख्य सचिव द्वारा बच्चों को हर हाल मे ड्रेस मे ही विद्यालय आने का निर्देश दिया गया है। साथ ही 75 प्रतिशत उपस्थित वाले बच्चों को ही छात्रवृत्ति व पोशाक राशि दी जाएगी।प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रीति प्रकाश ने महादलित बस्ती मे नये शौचालय बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही मिशन अभियान बसेरा दो के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि इससे जुड़े 40 लाभुकों के लिए सीओ को पत्र अग्रसारित किया गया है। महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी ने जनवरी से ई केवाईसी के उपरांत ही टीएचआर का लाभ मिलने की जानकारी दी। समिति सदस्य आशुतोष ने राशन कार्ड के आवेदन रिजेक्ट होने का मुद्दा उठाया। जिसे लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू मलिक ने 93 प्रतिशत लोगों के पास राशन कार्ड होने की जानकारी दी। बैठक में नही आने वाले पदाधिकारी पर क्षोभ व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक मे उप प्रमुख नीतू कुमारी,शाखा प्रबंधक कटैया निशांत कुमार,कृषि समन्वयक राकेश कुमार, ओम प्रकाश के अलावे सतन राय, ललन राम, श्याम ठाकुर, गुलाबी देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।