Pakistani Woman Granted Conditional Bail After Illegal Entry Faces Dilemma in India अवैध तरीके से भारत आयी पाकिस्तानी खादिजा पर फंसा पेच, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPakistani Woman Granted Conditional Bail After Illegal Entry Faces Dilemma in India

अवैध तरीके से भारत आयी पाकिस्तानी खादिजा पर फंसा पेच

सीतामढ़ी में, पाकिस्तानी नागरिक खादिजा नूर को बिना वीजा भारत आने के बाद जेल में रहना पड़ा। हाल ही में उसे हाईकोर्ट से शर्त पर जमानत मिली और अब वह हैदराबाद में अपने प्रेमी हैदर के साथ रह रही है। उसे हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
अवैध तरीके से भारत आयी पाकिस्तानी खादिजा पर फंसा पेच

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अटैक के बाद गृह मंत्रालय ने सभी पाकिस्तानी नागरिक का वीजा रद्द करते हुए 27 अप्रैल तक वापस भेजने का अल्टीमेटम दिया था। जिसको लेकर सीतामढ़ी जिला व पुलिस प्रशासन को भी दिशा-निर्देश मिला था। लेकिन स्थानीय प्रशासन के पास किसी भी पाकिस्तानी के होने की सूचना नहीं है। हालांकि एक अलग तरह का मामला सामने आया है। बगैर वीजा के अवैध तरीके से प्रेमी संग नेपाल के रास्ते भारत पहुंची पाकिस्तानी नागरिक खादिजा नूर को एसएसबी ने पकड़ा था। जिसके बाद पाकिस्तानी ढाई साल जेल में रही। जिसके बाद हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश पर सशर्त जमानत मिली। जमानत देते समय कोर्ट ने शर्त रखी थी कि उसे हर महीने कोर्ट में हाजिरी लगानी होगी। जमानतदार भी उसका प्रेमी हैदर व उसका भाई ही बना था। वहीं इधर दुविधा सामने आयी है कि कोर्ट के आदेश पर भारत में रुककर हाजिरी लगाएगी या गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत से निकाली जाएगी, इसपर पुलिस भी उलझ कर रह गई है। हालांकि जेल से बाहर आने के बाद खादिजा प्रेमी हैदर के साथ शादी कर हैदराबाद में रह रही है।

प्रेमी का पासपोर्ट जब्त, हर महीने हाजिरी की शर्त पर जमानत : पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली युवती खादिजा नूर का प्रेमी सैयद हैदर हैदराबाद में रहता है। 8 अगस्त 2022 को सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की टीम ने उसे पकड़ा था। उस समय नूर का प्रेमी हैदर भी बॉर्डर पर मौजूद था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों बाद सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी। लेकिन, नूर तब से जेल में थी। मामला पटना हाईकोर्ट तक आया और अंततः सशर्त जमानत देने का आदेश निचली अदालत को दिया गया। हाल ही में उसके प्रेमी सैयद हैदर और उसके भाई ने जमानतदार बनकर उसे जेल से बाहर निकलवाया।

कोर्ट में हाजरी नहीं देने पर जारी होगा वारंट : एडिशनल पब्लिक प्रोसिक्यूटर रोहित कुमार ने बताया कि अगर पाकिस्तानी महिला कोर्ट के शर्त का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ वारंट जारी होगा। साथ ही जमानतदार जमा की गयी राशि को न्यायालय जब्त कर लेगा। साथ ही जमानतदार के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि वह बिना वीजा व पासपोर्ट के भारत सीमा में प्रवेश की थी।

वर्तमान हालात को देखकर उसके लिए स्थिति विकट हो सकती है। उधर, भारत सरकार के आदेश के बाद जब नूर की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि वह तेलंगाना में रह रही है। इस संबंध में सीतामढ़ी पुलिस पेशोपेश में है। कानूनी राय लेने के साथ ही तेलंगाना पुलिस से भी संपर्क साध रही है।

पाकिस्तानी लड़की ने जमानत पर जेल से निकलने के बाद तेलंगाना के नागरिक से विवाह कर वर्तमान में हैदराबाद में है। वह पाकिस्तान जाएगी या भारत में रहेगी इसका निर्णय तेलंगाना पुलिस करेगी।

-अमित रंजन, एसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।