ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीदर्जनों कौआ से उल्लू को बचाया

दर्जनों कौआ से उल्लू को बचाया

बेलसंड। डुमरा स्थित हवाई फिल्ड में एक उल्लू को दर्जनों कौवा मिलकर चोंच से...

दर्जनों कौआ से उल्लू को बचाया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 27 Dec 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बेलसंड। डुमरा स्थित हवाई फिल्ड में एक उल्लू को दर्जनों कौवा मिलकर चोंच से मार रहे थे। जबकि उल्लू अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था। उसी वक्त टहलने निकले भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुपरी ललित कुमार सिंह पहुंचे। वह उल्लू को बचाने के लिए आगे बढ़े। उल्लू डरकर भागने लगता है और निकट झाड़ी में छुप गया। वे झाड़ी के निकट ही फेके हुए मछरदानी से उल्लू को ढक कर कौए से जान की रक्षा की। इसके बाद में मछरजाली को हटाकर उल्लू को छोड़ दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें