Outrage in Sitamarhi Over Unprecedented Rent Hike at Gudri Bazaar किराया बढ़ोतरी से नाराज दुकानदारों ने किया घेराव, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsOutrage in Sitamarhi Over Unprecedented Rent Hike at Gudri Bazaar

किराया बढ़ोतरी से नाराज दुकानदारों ने किया घेराव

सीतामढ़ी के गुदरी बाजार में दुकानदारों ने किराए में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर निगम कार्यालय का घेराव किया। उपमेयर और स्थानीय पार्षद ने इस वृद्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 31 Dec 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on
किराया बढ़ोतरी से नाराज  दुकानदारों ने किया घेराव

सीतामढ़ी। नगर निगम के द्वारा गुदरी बजार के किराया में अप्रत्याशित वृद्धि किए जाने के का दुकानदारों का आक्रोश सोमवार को निगम कार्यालय में फूट गया। गुदरी बाजार दुकानदार संघ के बैनर तले दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार निगम कार्यालय का घेराव किया। जहां घेराव व विरोध-प्रदर्शन के बाद निगम कार्यालय परिसर में ही दुकानदार ध्ररना पर बैठ गए। गुदरी बाजार के दुकानदारों के समर्थन में खुदरा व्यवसायी संघ, व्यवसायी संघ समेत कई संगठन,समाजिक कार्यकत्र्ता व जनप्रतिनिधि समर्थन पर उतर गए। बाजार ने दुकानदारों ने निगम की जबरदस्ती से लेकर ठिकेदार की मनमानी सूनकर निगम से दुकानदारों के समर्थन में कार्रवाई की मांग कर रहे थे। दुकानदारों ने कहा कि बीते 50 वर्षो से दुकानदारी करते आ रहे हैं। नगर निगम व निगम के द्वारा नियुक्त ठिकेदार के द्वारा बीते दो वर्षों से जो वर्ताव किया जा रहा है ऐसा कभी नहीं किया गया था। किराये में सीधे तीन गुणा से अधिक वृद्धि अमानवीय है।

गुदरी बाजार के दुकानों का अप्रत्याशित वृद्धि करना अमानवीय: दुकानदारों के समर्थन में आए निगम के उपमेयर आशुतोष कुमार एवं स्थानीय पार्षद अमृतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि गुदरी बाजार शहर की संस्कृति होती है। यहां के दुकानदार शुरु से कम मुनाफे ग्राहकों की सेवा में लगे रहते हैं। यहां के दुकानों का अप्रत्याशित किराया में बढ़ोत्तरी किया जाना अमानवीय है। यहीं कारण है कि गत बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर गुदरी बाजार का बढ़ा किराया कम करने की मांग किया गया था। डिप्टी मेयर ने कहा कि बोर्ड की बैठक में बाजार का किराया कम कराने का प्रयास किया जाएगा।

ज्ञापन सौंप नगर आयुक्त से वार्ता किए दुकानदार

धरना प्रदर्शन के बाद दुकानदार समेत समाजिक कार्यकत्र्ताओं ने नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही बातचीत कर किराया बढ़ोत्तरी से लेकर अपनी सभी समस्याओं से अवगत कराया। सौंपे गए ज्ञापन में दुकानदारों के द्वारा बताया गया वर्ष 2019 में बोर्ड की बैठक में 10 प्रतिशत किराया की बढ़ोत्तरी की गयी थी। साथ ही हर तीन साल पर 10 प्रतिशत किराया बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया। ऐसा ही निर्णय आठ सितंबर 2023 की बैटक में भी निर्णय लिया गया था। जिसके अनुसार दुकानदार बढ़े हुए किराया के साथ दुकान का भाड़ा जमा करते आ रहे हैं। लेकिन इधर कुछ माह पूर्व दुकान का भाड़ा सीधे तीन गुणा से अधिक बढ़ाकर करीब बाजार के 86 से अधिक दुकानदारों पर मनमानी ढ़ंग से किराया का बकाया गिरा कर बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है। साथ ही निगम के कर्मी आकर दुकान सील कराने की धमकी दे रहे हैं। जहां दुकानदारों ने समस्याओं का निदान कर किराया में दस प्रतिशत की ही वृद्धि कर बढ़े किराये को कम करने की मांग किया है। मौके पर अशोक कुमार, विशाल कुमार, महेश कुमार, संतोष कुमार, सतीश कुमार, सुशील कुमार,रंजीत कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद समेत दर्जनों बाजार के दुकानदार व कई व्यवसायी संगठन के लोग मौजूद थे।

समकालीन रेट पर होता है किराया का निर्धारण

नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का किराया का निर्धारण समकालिन रेट पर निर्धारित किया जाता है। उन्होंने कहा दुकानदारों का ज्ञापन प्राप्त हुआ है। जिसपर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। साथ ही यदि निगम के किसी कर्मी व ठिकेदार के द्वारा गलत वर्ताव किया जा रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।