ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीलूट की घटना से संचालक दहशत में

लूट की घटना से संचालक दहशत में

बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालकों के साथ लगातार हो रही लूट की घटनाओं से विभिन्न बैंक के सीएसपी संचालक काफी दहशत में...

लूट की घटना से संचालक दहशत में
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 03 Jan 2019 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालकों के साथ लगातार हो रही लूट की घटनाओं से विभिन्न बैंक के सीएसपी संचालक काफी दहशत में हैं। घटना से आक्रोशित संचालक सीएसपी का संचालन अनिश्चितकालीन बंद करने की रणनीति बनाने में जुट गए है। संचालकों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर पूर्व में नगर के पटेल चौक पर एक दिवसीय धरना भी दिया था।

मालूम हो कि 19 नवंबर 18 को बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने सेखौना-पचटकी यदु सड़क में बैंक ऑफ बड़ौदा पताही के सीएसपी संचालक मुनेश कुमार से हथियारों के बल पर 2.10 लाख रुपए लूट लिए थे। इस कांड का उद्भेदन करने में पुलिस जुटी हुई थी कि इसी क्रम में 3 दिसंबर 18 को बैरगनिया-ढेंग सड़क में बंशी चाचा सड़क पुल के पश्चिम व एसएसबी लक्ष्मीपुर कैम्प के पास सशस्त्र बाइक सवार अपराधियों ने सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग मनियारी में बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी संचालक राजन कुमार चौधरी से दिन के 3.45 बजे 3.22 लाख रुपए लूटकर चंपत हो गए थे। सीएसपी संचालकों से लगातार हो रही लूट की घटना को लेकर विभिन्न बैंकों के संचालकों ने 5 व 6 दिसंबर को संचालन बंद कर 6 दिसंबर को नगर के पटेल चौक पर एसबीआई के मनियारी संचालक आमोद कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देकर पुलिस से सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें