ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी47 पदों के विरुद्ध मात्र 10 शिक्षक हैंकार्यरत

47 पदों के विरुद्ध मात्र 10 शिक्षक हैंकार्यरत

जिले के नामी-गिरामी अंगीभूत इकाई एसआरके गोयनका कॉलेज में रेशनेलाइजेशन के बाद वर्ष 2017-18 में शिक्षक का पूर्व 57 पदों को घटाकर नये स्वीकृत 47...

47 पदों के विरुद्ध मात्र 10 शिक्षक हैंकार्यरत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 22 Jan 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के नामी-गिरामी अंगीभूत इकाई एसआरके गोयनका कॉलेज में रेशनेलाइजेशन के बाद वर्ष 2017-18 में शिक्षक का पूर्व 57 पदों को घटाकर नये स्वीकृत 47 पदों में फिलहाल मात्र 10 पदों पर प्राध्यापक (शिक्षक) कार्यरत है। रेशनेलाइजेशन के तहत स्वीकृत पदोंं में भौतिक विज्ञान का कुल स्वीकृत चार पदों में मात्र एक शिक्षक कार्यरत है। इसी तरह वनस्पति विज्ञान का चार के विरुद्ध एक, जन्तु विज्ञान का चार के विरुद्ध एक, इतिहास का तीन के विरुद्ध एक, राजनीतिक विज्ञान में तीन के विरुद्ध एक, फिलॉस्फी में एक के विरुद्ध एक, हिन्दी में चार के विरुद्ध एक, अंग्रेजी में चार के विरुद्ध दो, उर्दू में एक के विरुद्ध एक पद पर शिक्षक कार्यरत है। जबकि रसायन विज्ञान का स्वीकृत सभी चार पद खाली है।

इसी तरह गणित का सभी तीन पद, मनोविज्ञान का सभी तीन पद, अर्थशास्त्र का सभी तीन पद, मैथिली का एक पद तथा कॉमर्स का पांच पद खाली है। इसके अलावा कॉमर्स, हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान व इतिहास विषयों में अतिथि शिक्षकों के सहारे काम चलाया जा रहा है। जबकि मैथ, साइकोलॉजी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र व मैथिली आदि विषयों में बगैर शिक्षक होती है पढ़ाई की खानार्पूति हो रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें