
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को सफल बनाएं
संक्षेप: डुमरी कटसरी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक हुई। दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छोत्सव के तहत सफाई अभियान चलाने और लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। अधिकारी एक...
डुमरी कटसरी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर अधिकारियों की बैठक बीडीओ अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। अगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छोत्सव अभियान के दौरान सरकारी कार्यालयो, शिक्षण संस्थानो, हाट-बाजार,बस स्टैंड सहित अन्य स्थलो पर सफाई अभियान चलाने एवं लोगो को इसके लिए जागरूक करने पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। एक दिन, एक घंटा,एक साथ श्रमदान की थीम पर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण स्वच्छता कर्मियो के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलो पर सफाई अभियान चलायेगें।साथ ही दूर्गापूजनोत्सव के दौरान मेला स्थलों पर डस्टबीन रखने,स्वच्छता से संबंध बैनर-पोस्टर लगाने का निर्णय लिया गया।पखवाड़ा
के दौरान स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच कैम्प भी आयोजित होगा।सीओ मोना कुमारी,चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजय कुमार, बीईओ नवल किशोर प्रसाद, बीआरपी दिनेश कुमार, बीएओ अरूण कुमार, जीविका बीपीएम दीपक पासवान आदि बैठक में शामिल थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




