ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपरीक्षा ड्यूटी से गायब शिक्षकों की खैर नहीं

परीक्षा ड्यूटी से गायब शिक्षकों की खैर नहीं

सीतामढ़ी जिले के 39 केन्द्रों पर संचालित हो रही इंटर परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त होकर ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों की...

परीक्षा ड्यूटी से गायब शिक्षकों की खैर नहीं
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 07 Feb 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी जिले के 39 केन्द्रों पर संचालित हो रही इंटर परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त होकर ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों की खैर नहीं है। ड्यूटी के नाम पर मौज मस्ती करने वाले शिक्षकों की खोज खबर शुरु हो गई है। डीईओ सचिन्द्र कुमार ने सभी केन्द्राधीक्षकों को पत्र भेजकर परीक्षा ड्यूटी में योगदान कर गायब रहने वाले तथा योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही वीक्षण कार्य में असहयोग करने वाले शिक्षकों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। डीईओ ने कहा है कि रेंडेमाइजेशन तरीके से वीक्षण कार्य के लिए आवश्यकता के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौ से अधिक शिक्षकों के परीक्षा ड्यूटी से गायब रहने की बात कही जा रही है। जिले में इंटर परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकता के अनुसार वीक्षण कार्य के लिए रैंडेमाइजेशन तरीका से करीब 11 सौ शिक्षकों का प्रतिनियोजन डीईओ द्वारा किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें