ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीएनएमसी बिल का किया गया समर्थन

एनएमसी बिल का किया गया समर्थन

प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर साह ऊर्फ साहेब की अध्यक्षता में...

एनएमसी बिल का किया गया समर्थन
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 11 Aug 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर साह ऊर्फ साहेब की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में ग्रामीण चिकित्सकों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल 2019 को पारित करने के लिए केंद्र सरकार की सराहना किया। इस बिल को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन व सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है। बैठक में जिला उपध्यक्ष मो. अजमल ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में समाज के अंतिम व्यक्ति को चिकित्सा लाभ देने के लिए एनएमसी बिल केंद्र सरकार ने लायी है। सभी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक तहे दिल से ग्रामीणों की सेवा करने का संकल्प लेते है। जिला सचिव शंभू भगत ने कहा कि सीएम ने ग्रामीण चिकित्सकों को एनआईओएस व बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रशिक्षित कराने का काम किया है। गांव में देर रात में गरीब मरीजों को सस्ता व सुलभ चिकित्सा उपलब्ध होगा। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष मो. शदाबउद्दीन, सचिव नागेश्वर राय, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुमताज आलम, राकेश कुमार प्रकाश, अंशु कुमारी, सीमा कुमारी, मुन्ना सिंह, मुकेश कुमार झा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें