Nitish Kumar Unveils Over 424 Crores Development Projects in Sitamarhi and Shivhar सीतामढ़ी में उद्योग-धंधे होंगे विकसित, पांच सौ एकड़ भूमि होगी चिह्नित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNitish Kumar Unveils Over 424 Crores Development Projects in Sitamarhi and Shivhar

सीतामढ़ी में उद्योग-धंधे होंगे विकसित, पांच सौ एकड़ भूमि होगी चिह्नित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी और शिवहर में 424 करोड़ से अधिक की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने रीगा चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू किया और बागमती के तटबंधों को मजबूत करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 27 Dec 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on
सीतामढ़ी में उद्योग-धंधे होंगे विकसित, पांच सौ एकड़ भूमि होगी चिह्नित

सीतामढ़ी/शिवहर, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी व शिवहर के लोगों को 424 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने चार साल से बंद रीगा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। सीएम ने समीक्षा बैठक में बागमती के तटबंधों को मजबूत कर उस पर सड़क निर्माण की घोषणा की। सीएम ने कहा कि सीतामढ़ी में उद्योगों की स्थापना व विकास के लिए 500 एकड़ भूमि चिह्नित होगी। पर्यटकीय सुविधा में होगी बढ़ोत्तरी: सीएम नीतीश कुमार ने जिलेवासियों के लिए बड़ी घोषणा की है। इसमें युवाओं को रोजगार, पर्यटकीय विकास, चार प्रखंडों को रोशन, गन्ना किसानों के चेहरे पर मुस्कान और बाढ़ प्रभावितों के आवागमन की सुविधा का ख्याल रखा गया है। सीतामढ़ी में काफी काम कराया गया है। फिर भी जो कुछ छूट गए हैं, उसे पूरा किया जा रहा है। गन्ना किसानों की सुविधा के लिए गन्ने के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि करने का निर्देश दिया है। जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम में काफी विकास के काम हो रहे हैं। धार्मिक मान्यता है कि माता सीता की डोली अयोध्या जाने के दौरान पंथपाकड़ में रुकी थी। अब पंथपाकड़ का भी विकास होगा। पंथपाकड़ में भूमि उपलब्ध कराकर उसे विकसित किया जायेगा। पर्यटकीय विकास से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।

बिजली सुविधा बढ़ेगी : सीएम ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि जिले के चार प्रखंड रीगा, मेजरगंज, सुप्पी और बैरगनिया में बिजली आपूर्ति में समस्या हो रही है। इसके समाधान के लिए मेजरगंज प्रखंड में एक नये विद्युत ग्रिड स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

236.60 करोड़ की सीतामढ़ी को सौगात : प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिलेवासियों को 236.60 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इसमें141.12 करोड़ रुपये की योजना का उद्घाटन किया। वहीं 95.47 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया। सीएम ने सतुआही पोखर प्रांगण के बगल में जिले में संचालित और पूर्ण हो चुकी योजनाओं का एक साथ रिमोट दबाकर उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम ने जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत निर्मित डुमरा प्रखंड की मनियारी पंचायत स्थित सुतआही पोखर, नौका विहार और पोखर किनारे योग सह ध्यान केन्द्र, खुला व्यायामशाला और बाल क्रीड़ा स्थल का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। जिलेवासी को समर्पित किया। इस दौरान सीएम ने जल-जीवन-हरियाली अभियान का गुब्बारा उड़ाया और पोखर में दो हंसों का जोड़ा छोड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।