Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNitish Kumar to Inaugurate Development Projects in Maniyari Panchayat Sitaamari

योजनाओं का उद्घाटन कर जिले को बड़ी सौगात देंगे सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 दिसंबर को सीतामढ़ी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मनियारी पंचायत अब मॉडल पंचायत बन गई है, जिसमें रीगा चीनी मिल का उद्घाटन, नए पुस्तकालय और सुधा डेयरी का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 25 Dec 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on
योजनाओं का उद्घाटन कर जिले को बड़ी सौगात देंगे सीएम

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 26 दिसंबर को प्रस्तावित प्रगति यात्रा की तैयारी अब अंतिम चरण में है। गुरुवार को सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री का आगमन होगा। उनके स्वागत को लेकर पिछड़े हुए मनियारी पंचायत अब जिले का मॉडल पंचायत बन कर मुख्यमंत्री के स्वागत में तैयार है। मुख्यमंत्री अपने आगमन पर रीगा चीनी मिल का उद्घाटन कर जिले के किसानों को बड़ी सौगात देंगे। मृत प्राय हो रही चीनी मिल में एक नई जान आ गयी है। वहीं डुमरा प्रखंड के मनियारी पंचायत के गांव-गांव की तस्वीर बदल गयी है। स्कूलों में टाइल्स व पेंटिंग कर सुसज्जित बना दिया गया है। गली-गली में बिजली पोल लगाकर घर-घर बिजली से रौशन हो रहे है। वर्षों से खराब पड़ी सड़के चमचमा रही है। मुख्यमंत्री के आगमन का स्थल दूल्हन की तरह सज रहा है। डुमरा प्रखंड का मॉडल पंचायत सरकार भवन सभी सुविधाओं से लैश हो गया है। पंचायत सरकार में नवनिर्मित पुस्तकालय और सुधा डेयरी का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। पंचायत सरकार भवन परिसर में इंडियन बैंक का सीएसपी काउंटर, डाकघर और सीएसची की स्थापना की गई है। वहीं सौंदर्यीकरण के बाद तैयार हुई सतुआही पोखर पंचायत की शान बन गयी है। इसी पोखर में जिले का पहला नौका विहार का संचालन होगा। इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

सांसद ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण:

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारी का सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने मंगलवार को जायजा लिया। वें सबसे पहले रीगा चीनी मिल परिसर पहुंचकर वहां तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मिल प्रबंधन के अधिकारियों से मिल के बारे में अद्यतन जानकारी ली। इसके बाद वें मनियारी पंचायत के सतुआही पोखर पहुंचे। जहां सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सतुआही पोखर का किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इसके बाद पंचायत सरकार भवन पहुंचकर तैयारी की समीक्षा किया। उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला व भाजपा नेता देवेन्द्र साह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

- मनियारी में कई योजनाओं का सीएम करेंगे उद्घाटन:

सीएम नीतीश कुमार डुमरा प्रखंड के मनियारी गांव में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वहीं मां जानकी की जन्मभूमि के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजना की घोषणा भी करेंगे। सीएम के आगमन से जिलेवासियों को सीतामढ़ी के विकास के लिए बड़ी घोषणा की उम्मीद जगी है। लोग आस लगाए बैठे है कि सीएम सीतामढ़ी आने पर जिले के विकास के लिए राज्य कोष का पिटारा खोलेंगे। सीएम के आगमन के पूर्व मनियारी पंचायत का सतुआही पोखर मनरेगा योजना के जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत सौंदर्यीकरण का पूरा होकर तैयार है। इसी पोखर में सीएम जिलेवासियों को पहला नौका विहार सौंपेंगे। इसके अलावा सीएम के आगमन के पूर्व सतुआही पोखर के चारों ओर वाकिंग पथ, योग सह ध्यान केन्द्र, खुला व्यामशाला, चिल्ड्रेन पार्क बनकर तैयार हो गया, इसका सीएम उद्घाटन करेंगे। वहीं पास में ही जीविका के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। वहीं डुमरा प्रखंड का मॉडल पंचायत सरकार भवन मनियारी में पुस्तकालय और सुधा डेयरी का उद्घाटन करेंगे।

- खिला उठा मनियारी, ग्रामीण करेंगे सीएम का भव्य स्वागत

मनियारी पंचायत सरकार भवन रंग-रोगन होकर दमक उठा है। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन दिन-रात लगी हुई है। डीएम स्वयं निर्माण कार्यों की मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे है। ग्रामीणों में भी काफी हर्ष का माहौल है। सीएम के आगमन से गांव की तस्वीर बदलने से ग्रामीण भी काफी उत्साहित है। भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख देवेन्द्र साह ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर पूरा गांव उत्साहित है। उनके आने की सूचना पर गांव में हुए बड़े बदलाव से गांव के लोग काफी प्रसन्न है। ग्रामीण सीएम का भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को सभी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये खर्च कर मनियारी में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया गया है। आज यहां सारी सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीणों को किसी काम के लिए प्रखंड मुख्यालय नही जाना होगा। डुमरा प्रखंड की मनियारी पंचायत की मुखिया अनिता देवी और उनके प्रतिनिधि सुरेंद्र साह का कहना है कि लंबे समय से उपेक्षित इस इलाके में अचानक बदलाव की सुगबुगाहट से लोग खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें