बागमती नदी के दो तटबंधों को सुदृढ़ीकरण के साथ बनेगी पक्की सड़क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रीगा पहुंचने से पहले मधकौल गांव के निकट बाढ़ में टूटे तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टूटान स्थल को भरा जाए और बागमती नदी के...

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रीगा पहुंचने से पहले बेलसंड प्रखंड के मधकौल गांव के निकट बाढ़ में टूटे तटबंध स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों को जल्द टूटान स्थल भरने की निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि बाढ़ से बचाने के लिए बागमती नदी के दोनो तटबंध का सुदृढ़ीकरण किया जाए। साथ ही उसपर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जिससे नेपाल सीमा से लेकर बैरगनिया, सुप्पी, रीगा, बेलसंड, रून्नीसैदपुर से मुजफ्फरपुर के औराई तक आवागमन सुचारू व सुविधाजनक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 24 दिसंबर को मोतिहारी प्रगति यात्रा के दौरान दांए तटबंध पर पक्की सड़क निर्माण की घोषणा किया था। बागमती नदी के दोनों तटबंध पर पक्की सड़क निर्माण होने से जहां एक ओर बाढ़ से लोगों को निजाद मिलेगी। वहीं दूसरी ओर लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी। लोगों को नेपाल से लेकर मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व दरभंगा तक आवागमन सुगम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।