Nitish Kumar Conducts Aerial Survey of Flood-Damaged Embankment in Bihar बागमती नदी के दो तटबंधों को सुदृढ़ीकरण के साथ बनेगी पक्की सड़क, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNitish Kumar Conducts Aerial Survey of Flood-Damaged Embankment in Bihar

बागमती नदी के दो तटबंधों को सुदृढ़ीकरण के साथ बनेगी पक्की सड़क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रीगा पहुंचने से पहले मधकौल गांव के निकट बाढ़ में टूटे तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टूटान स्थल को भरा जाए और बागमती नदी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 26 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on
बागमती नदी के दो तटबंधों को सुदृढ़ीकरण के साथ बनेगी पक्की सड़क

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रीगा पहुंचने से पहले बेलसंड प्रखंड के मधकौल गांव के निकट बाढ़ में टूटे तटबंध स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों को जल्द टूटान स्थल भरने की निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि बाढ़ से बचाने के लिए बागमती नदी के दोनो तटबंध का सुदृढ़ीकरण किया जाए। साथ ही उसपर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जिससे नेपाल सीमा से लेकर बैरगनिया, सुप्पी, रीगा, बेलसंड, रून्नीसैदपुर से मुजफ्फरपुर के औराई तक आवागमन सुचारू व सुविधाजनक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 24 दिसंबर को मोतिहारी प्रगति यात्रा के दौरान दांए तटबंध पर पक्की सड़क निर्माण की घोषणा किया था। बागमती नदी के दोनों तटबंध पर पक्की सड़क निर्माण होने से जहां एक ओर बाढ़ से लोगों को निजाद मिलेगी। वहीं दूसरी ओर लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी। लोगों को नेपाल से लेकर मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व दरभंगा तक आवागमन सुगम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।