New Road Developments Expected in Shivhar District in 2025 यातायात सुगम होने से खुलेंगे विकास के द्वार, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNew Road Developments Expected in Shivhar District in 2025

यातायात सुगम होने से खुलेंगे विकास के द्वार

शिवहर जिले में 2025 में नए सड़कों का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। अयोध्या-जनकपुर को जोड़ने वाली एनएच104 को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा रक्सौला-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on
यातायात सुगम होने से खुलेंगे विकास के द्वार

शिवहर। जिले में नए वर्ष 2025 में सड़कों का जाल विछने की उम्मीद है। कई महत्वपूर्ण सड़को का नए वर्ष निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होगा। यातायात सुगम होने से यातायात सुगम होने से विकास के द्वार खुलेंगे। अयोध्या को जनकपुर से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एनएच104 को अपग्रेड कर रामजानकी फोरलेन सड़क की स्वीकृति दी गई है। यह सड़क जिले की लाइफ लाइन सड़क है। इस सड़क के निर्माण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विभाग द्वारा एलायमेन्ट सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। नए सिरे से निर्माण को लेकर तैयार किए गए मार्ग रेखा की मंजूरी के लिए जिले में बैठक भी हो चुकी है। नए वर्ष में इस सड़क का निमार्ण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा जिले से होकर दो नई सड़कें भी गुजरेगी। जिले होकर गुजरने वाली रक्सौला - हल्दिया एक्सप्रेस वे तथा गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस -वे के निर्माण को लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है। केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद दोनो सड़कों का निर्माण कार्य नये वर्ष में शुरू होने की उम्मीद है। गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस -वे सड़क के निर्माण को लेकर सर्वे का काम पिछले वर्ष ही पूरा हो गया। इसके अलावा जिले की लाइफ लाईन शिवहर-मुजफ्फरपुर सड़क को फोरलेन में तब्दील करने की प्रक्रिया भी शुरू है। सीएम ने प्रगति यात्रा के क्रम में इसके निर्माण की घोषणा की है। उम्मीद है कि नए वर्ष में इसका निर्माण शुरू हो जाए। साथ ही कई ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण नए वर्ष में शुरू होगा। सड़कों का निर्माण होने से यातायात सुगम होगा। वहीं वर्षो से लम्वित पड़े मोतिहारी- सीतामढ़ी -शिवहर रेल लाईन का शिवहर से सीतामढ़ी तक निर्माण कार्य नए वर्ष में शुरू होने की संभावना। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।